सीएमएचओ ने किये 31 नर्सिंग होम/अस्पतालों के किये पंजीयन निरस्त…
अस्पतालों के पंजीयन निरस्त...

सीएमएचओ ने किये 31 नर्सिंग होम/अस्पतालों के किये पंजीयन निरस्त…
( नवीनीकरण न कराने पर 24 ,अनीमियतता पाये जाने पर 2 एवं स्वयं के आवेदन पर 5 के पंजीयन हुए निरस्त )
ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर आर के राजौरिया ने 31 नर्सिंग होम/अस्पतालों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि म.प्र.उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1993 तथा नियम 1997 यथा संशोधित विधेयक 2008 एवं 2021 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत नवीनीकरण न कराये जाने के कारण 24 नर्सिंगहोम /अस्पताल का पंजीयन निरस्त किया , साथ ही 2 नर्सिंगहोम/अस्पताल के निरीक्षण में कमियां पाये जाने पर पंजीयन निरस्त किये गये, वहीं 5 नर्सिंगहोम/अस्पतालों का निरीक्षण किये जाने पर , नर्सिंगहोम/अस्पताल के द्वारा
स्वतः ही अस्पताल का पंजीयन निरस्त किये जाने हेतु आवेदन दिये जाने पर पंजीयन निरस्त किये गये।
जिनके पंजीयन निरस्त हुए वह निम्नानुसार हैं…
नवीनीकरण न कराने पर 24 के पंजीयन निरस्त…
1- एलिस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर
2- एएस मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक और अस्पताल
3- आशी चिल्ड्रेन अस्पताल
4- बिबेकर अस्पताल ग्वालियर
5- चिराग अस्पताल
6- द्रश्य सुपरस्पेशलिटी अस्पताल
7- हरे का सहारा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
8- जय बालाजी अस्पताल
9- जय भारत अस्पताल
10- जय ग्लोबल अस्पताल
11- जीवन आशा अस्पताल
12- महामृत्युंजय मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
13- मदर टेरेसा अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
14- न्यू सुंदरम अस्पताल
15- परिधि अस्पताल और केयर
16- पीपुल्स चैरिटेबल अस्पताल
17- आरएचएफपीसी प्रजनन यौन स्वास्थ्य एनएडी बाल स्वास्थ्य देखभाल केंद्र
18- रियान एस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
19- सहारा अस्पताल ए यूनिट क्रियंजीव अस्पताल सेवा प्राइवेट लिमिटेड
20- संतरो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
21- शांति नेत्रालय
22- श्री राम सिंह धाकरे मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
23- श्री शिवाय अस्पताल
24- एसएमजीएस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ।
निरीक्षण किये जाने पर निम्नानुसार नर्सिंगहोम/अस्पताल के द्वारा स्वतः ही अस्पताल का पंजीयन निरस्त किये जाने हेतु आवेदन दिये जाने पर पंजीयन निरस्त किये गये…
1 वंदे मातरम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गांव बरौआ जिला ग्वालियर
2- आदित्य हॉस्पिटल एबी रोड रायरू बरौआ ग्वालियर
3 आरएचएफपीसी प्रजनन यौन स्वास्थ्य और बाल स्वास्थ्य देखभाल केंद्र
4 माँ कैला देवी हॉस्पिटल
5 एस.एस.टी.हॉस्पिटल
निम्नानुसार अस्पताल का निरीक्षण किये जाने पर अनियमितताऐं पाये जाने पर निरस्त किये गये…
1 अष्टविनायक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
2 लॉर्ड अस्पताल और अनुसंधान केंद्र
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह कि कार्यवाही की जायेगी।