आज कारगिल विजय दिवस 527 कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को दी जाएगी सेना द्वारा सलामी…
कारगिल युद्ध...

आज कारगिल विजय दिवस 527 कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को दी जाएगी सेना द्वारा सलामी…
शाम को होगा अखिल भारती कवि सम्मेलन…
कारगिल युद्ध विजय की 25 वी वर्षगाँठ पर” रजत जयंती” महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा विजय उत्सव…
महाराज बाड़ा बनेगा साक्षी…
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर, एवं कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एव शिक्षा प्रसार संस्था के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर रजत जयंती समारोह के रूप में मुख्य समारोह महाराज बाडा पर मनाया जा रहा है
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संस्था के सचिव विहवल सेंगर ने बताया की महाराज बाड़ा ग्वालियर का हृदय स्थल है और वहां पर युद्ध के 527 अमर बलिदानों को याद करना सेल्यूट करना संपूर्ण ग्वालियर के लिये बड़े गौरव की बात है चूंकि कारगिल विजय की 25 वी वर्षगाँठ को रजत जयंती महोत्सव के रूप में गरिमा ,और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है श्रंद्धाजलि सभा मे सेना द्वारा सैन्य सलामी ,अतिथि उद्बोधन वन्देमातरम का गायन के साथ ही कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी 26 जुलाई को सुबह 8ः30 बजे से एनसीसी कैडेट ,आर्मी जवान ,आर्मी की सशस्त्र सैन्य टुकड़ी, सैन्य बैंड ,एवं स्कूल कॉलेज के छात्रों तथा ग्वालियर के प्रबुद्ध वर्ग सभी के सहयोग से कारगिल शहीदों को याद करने का यह सिलसिला निरंतर 24 वर्षों से चला आ रहा है ।यह 25 वां पुष्प ग्वालियर की जमीन से हम सभी मिलकर कारगिल शहीदों के चरणों में चढ़ाने जा रहे हैं । कार्यक्रम में में मुख्य रूप से ब्रिगेडियर के डी एस झाला सैन्य सलामी देंगे साथ ही मप्र सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस उपमहानिरीक्षक कृष्णा वेणी जी, पुलिस अधीक्षक धरमवीर यादव अपर कलेक्टर विवेक कुमार ,एडिशनल पुलिस अधीक्षक निरन्जन शर्मा,नगर निगम सभापति मनोज तोमर राकेश जादोन आदि गणमान्य जन राष्ट्र रक्षा में जिहोंने अपनों को राष्ट्र वलिवेदी पर कुर्बान कर दिया, पुष्प चक्र अर्पित कर सलाम करेंगे शाम को 7बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करने वाले कवि मनोज चौहान मैनपुरी, डॉ प्रवीण राही मुरादाबाद, निसार पठान झाबुआ, रविन्द्र रवि , साजन ग्वालियरी, ज्योति दोहरे ,विपिन साहिल ,आदि अपनी काव्यांजलि के माध्यम से शहीदों को नमन करेंगे इस दौरान वीरनारियों का सम्मान कर कृतिज्ञता प्रकट की जाएगी । राष्ट्र कभी नही भूलेगा ऐसी वीर नारियों के त्याग को,
इस बीच देश में दुश्मनों से लोहा लेते हुए हमारे वीरों ने अपने जीवन राष्ट्र रक्षा में न्यौछावर किय ऐसे अमर बलिदानियों की वीर नारियों को कवि सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही शहीद होने वाले परिजन का परिचय गरमा पूर्ण मंच से दिया जाएगा। उनको प्रणाम कर शहीदों को नमन किया जाएगा कारगिल विजय रजत जयंती उत्सव में जिला प्रशासन के अधिकारी गन ,ब्रिग्रेडियर साहब कर्नल साहब, ncc के स्कूली कॉलेजों के छात्र तथा एन सी सी के कैडिट भूतपूर्व सैनिक बड़ी संख्या में कारगिल शहीदों को नमन करने महाराज बाडा पर पहुंचेगे साथ ही राजनेता एवम नगरवासियों के द्वारा कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।