डिवाइडर पर लगी स्टील की रेलिंग हुई गायब ,फुब्बारे पड़े हुए हैं बंद, लोग डाल रहे कचरा…
लाखों रुपए की राशि हो रही बर्बादी , नगर पालिका शुस्त, नहीं करा रही मरम्मत...

डिवाइडर पर लगी स्टील की रेलिंग हुई गायब ,फुब्बारे पड़े हुए हैं बंद, लोग डाल रहे कचरा…
लाखों रुपए की राशि हो रही बर्बादी ,नगर पालिका शुस्त, नहीं करा रही मरम्मत…
डबरा:- (रामकुमार श्रीवास्तव) डबरा सुभासगंज में अग्रसेन चौराहे के पास डिवाइडर पर नगर पालिका द्वारा स्टील की रेलिंग लगवा दी गई थी। उसके बाद सुंदरता के लिए डिवाइडर पर चौराहे के पास एक फुब्बारा भी बना दिया गया था। जो कि लगने के कुछ समय बाद ही बंद हो गया अब वहां फुब्बारे की जगह पर लोग कचरा डालते हैं वहीं डिवाइडर पर लगी स्टील रेलिंग कुछ-कुछ जगह गायब हो गई है उसका कोई पता ठिकाना नहीं है। कोई भी वाहन चालक रेलिंग तोड़ देता है और रेलिंग लटक जाती है उसके बाद रेलिंग गायब हो जाती है किसी को कोई लेना-देना नहीं है। लाखों रुपए की राशि का नुकसान हो रहा है नगर पालिका यहां इसकी मरम्मत तक भी नहीं करवा पा रही है।
डबरा नगर में चारों ओर जनता समस्याओं से जूझ रही है चाहे बह पानी की हो यार रोड की हो या बिजली की हो या स्वच्छता की हो। पर इस ओर ना ही प्रशासन का ना ही किसी नेता का का कोई ध्यान ही नहीं है विकास तो दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।