नर्सिंग कॉलेज रिश्वतकांड में पूरक चालान पेश कर सकती है CBI, पहले आरोप पत्र में 116 गवाह…
एमपी में नर्सिंग कॉलेज रिश्वतकांड...

नर्सिंग कॉलेज रिश्वतकांड में पूरक चालान पेश कर सकती है CBI, पहले आरोप पत्र में 116 गवाह…
पुलिस प्रशासन के आरक्षक से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त…
मुख्यमंत्री इंटेलिजेंस ब्यूरो हर थाने में पुलिस द्वारा क्या गतिविधि फरियादी और अपराधियों से करते हैं उस पर पेनी नजर रखे…
भोपाल। नर्सिंग कालेजों की जांच में रिश्वत लेने के आरोपित सीबीआई अधिकारी व अन्य के विरुद्ध सीबीआई दिल्ली पूरक चालान भी शीघ्र प्रस्तुत कर सकती है इसमें कुछ और आरोपितों के नाम जोड़े जा सकते हैं। दरअसल, सीबीआई ने इस मामले में 23 नामजद आरोपित के अतिरिक्त अन्य सरकारी कर्मचारी एवं निजी लोगों के विरुद्ध एफआईआर कायम की थी, पर 16 जुलाई को भोपाल की विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किए गए आरोप पत्र में 14 आरोपितों के ही नाम हैं।
पूरक चालान पेश कर सकती है सीबीआई…
भोपाल में नर्सिंग कालेजों की जांच के मामले में सीबीआई दिल्ली जल्द ही पूरक चालान पेश कर सकती है। मौजूदा चालान में 14 आरोपितों के नाम हैं, लेकिन जांच के आधार पर कुछ और लोगों के नाम जोड़े जा सकते हैं, जिनमें एक सीबीआई अधिकारी की पत्नी भी शामिल हो सकती है। सीबीआई ने रिश्वत कांड में 116 लोगों को गवाह बनाया और मास्टर माइंड सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को गिरफ्तार कर बर्खास्त किया…
आरोप पत्र के अनुसार, इस मामले में कुछ और लोगों के विरुद्ध साक्ष्य मिले हैं, जिनका एफआइआर में नाम नही है, उनका पूरक चालान में नाम आ सकता है। कॉल डिटेल, वाट्सएप मैसेज पर बातचीत और पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसी को मिले साक्ष्य के आधार पर पूरक चालान में उनका नाम जोड़ा जा सकता है।
फोन कॉल और मैसेज से हुआ था राजफाश…
इसमें एक सीबीआइ अधिकारी की पत्नी को भी आरोपित बनाया जा सकता है। पहले चालान में सीबीआइ ने इस मामले में 116 लोगों को गवाह बनाया है। फोन कॉल और मैसेज से ही सीबीआई दिल्ली की टीम ने रिश्वत कांड का राजफाश किया था। सीबीआई ने मार्च, 2024 से ही संदिग्धों के फोन कॉल और मैसेज की निगरानी शुरू कर दी थी।
नर्सिंग कॉलेज संचालक दंपती पकड़ा गया…
मामले में मास्टर माइंड सीबीआई के निरीक्षक राहुल राज की गिरफ्तारी के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया है। राहुल राज को सीबीआई ने एक नर्सिंग कॉलेज संचालक दंपती से 18 मई को 10 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।नर्सिंग मामले की जांच के लिए सीबीआई में अटैच मप्र पुलिस के निरीक्षक सुशील कुमार मजोका को भी राज्य सरकार ने पहले निलंबित किया बाद में मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेवा समाप्त कर दी